मिशन शक्ति अभियान चतुर्थ चरण 2023
October 23, 2023हम सृजन शक्ति हैं देश की तरक्की है- डॉ वीरेंद्र सिंह
दिगंबर जैन कॉलेज बड़ौत में आज राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ किरन गर्ग के निर्देशन में स्वयंसेविकाओं एवं बी.एड विभाग की छात्राओं ने मिशन शक्ति चतुर्थ चरण के अंतर्गत आज कार्यक्रम की श्रृंखला में नुक्कड़ नाटक के द्वारा मिशन शक्ति की शानदार प्रस्तुति दी। नुक्कड़ नाटक का विषय – हम सृजन शक्ति है देश की तरक्की हैरहा। नुक्कड़ नाटक की शानदार प्रस्तुति पर कॉलेज प्राचार्य डॉ वीरेंद्र सिंह ने नवदीप से सुसज्जित.स्वयंसेविकाओं एवं छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि जिस देश की नारी तरक्की करती है वह देश विश्व गुरु बन जाता है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं नारी सशक्तिकरण जैसे सशक्त कार्यक्रमों के द्वारा मिशन शक्ति को जैसे पंख मिल गए हैं। आज की नारी एक शिक्षक के रूप से लेकर वैज्ञानिक चिकित्सक पुलिस खिलाड़ी अधिकारी पायलट एवं सेना में अपना परचम लहरा रही हैं। सामाजिक आर्थिक राजनीतिक एवं सुरक्षा के रूप में अपना वर्चस्व बने हुए हैं। बागपत क्षेत्र भी महिलाओं के इस सशक्त योगदान से अछूता नहीं है। शारदीय नवरात्र के इस मिशन शक्ति के कार्यक्रम में मैं आप सभी का शारदीय नवरात्र में शक्ति रूप में स्वागत करता हूं और अपेक्षा करता हूं कि संस्थान भी आपके सहयोग से उन्नति के शिखर पर पहुंचे। कार्यक्रम में वाणिज्य विभाग से डॉ ममता जैसियान एवं बी.एड विभाग से डॉ कविता अग्रवाल डॉ दीपक जैन डॉ सतीश पाल सिंह का सहयोग प्रशंसनीय रहा। नाटक में नंदिनी प्रगति रितिका नीतू वंशिका कोमल अदिति छाया सुरभि ने नवदुर्गा की भूमिका निभाई।